इस मोबाइल के लॉंच होते ही, Apple यूजर के छूटे पसीने

सैमसंग कंपनी ने Samsung Galaxy S24 Ultra को भारत में 17 जनबरी को लॉंच किया, इस फ़ोन में AI जैसे महत्पूर्ण फीचर्स दिये गए है |

इस फ़ोन में 6.8 इंच डिस्प्ले और गोरिला ग्लास आरमोर प्रोटेक्शन मिलती है और इसमें s pen भी दिया गया है |

रियर में 200Mp + 12Mp + 50Mp तीन कैमरा सेटप और सेल्फी लेने के लिए 12Mp कैमरा दी गई है | 

हार्डवेयर में octa-core, snapdragon 8 gen 3 प्रोसेसर दिया गया है |

सॉफ्टवेर के तौर पर इसमें android 14 मिलता है | 

इसमें तीन वेरिएंट शामिल किया गया है, पहला 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दूसरा 12GB रैम और 512GB रैम वही तीसरा में 12GB रैम और 1TB स्टोरेज मिलती है |

5000 mAh की पावरपैक बैटरी दी गई है, और फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है |

 यह फ़ोन चार कलर ऑप्शन मिलती है,  Titanium Gray, Titanium Black, Titanium Violet, Titanium Yellow

Samsung Galaxy S24 Ultra 512GB स्टोरेज का प्राइस 1,29,999 रुपये है |