ब भी लक्ज़री और अत्याधुनि क फीचर्स कार की बात की जाती है तो रोल्स रॉयस का नाम सब से ऊपर आता है |

रोल्स रॉयस की कार अपनी लक्ज़री सुबिधा और नजर थाम लेने वाले डिज़ाइन के कारन पूरी दुनिया में मशहूर है |

रोल्स रॉयस ने स्पेक्ट्रे को इंडिया में लॉच करने से पहले ही इस कार की डिलेवरी एक भारतीय बिज़नेसमैन को दी थी | 

रॉल्स रॉयस ने 19 जनबरी 2024 को अपनी इलेक्ट्रिक कार Rolls Royce spectre को इंडिया में लॉंच किया

रोल्स रॉयस स्पेक्ट्रे का कीमत भारतीय बजार में 7.5 करोड़ रुपये रखा गया है | 

Fइसमें 102 kWh बैटरी पैक मिलता है और 195 kW DC फ़ास्ट चार्जर दिया गया है, इसके फ़ास्ट चार्जिंग पावरफुल होने की वजह से इसकी बैटरी 10-80 प्रतिशत मात्र 34 मिनट में हो जाता है |

Spectre में कंपनी ने LED लाइट, स्प्लिट हैडलैम्प डिज़ाइन इसके साथ ही इल्लुमिनेटेड ग्रिल, स्लॉपीरूफ़लाइन और 23 इंच का वहील मिलता है,इसके पीछे के हिसो को भी बहुत ही अच्छे से डिज़ाइन किया गया है वर्टीकल LED टेललाइट और क्रोम इंसर्ट का इस्तेमाल किया गया है |

सके इंटीरियर काफी लक्सरी और अत्याधुनिक फीटर्स से लैस है | फुल डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, बड़ी टचस्क्रीन और स्टारलाइट हेडलाइनर दिया गया है जो की देखने में बहुत हु मन मोहक लगता है 

इसमें दिया गया मोटर 575 bhp की पावर और 900Nm का टॉर्क जनरेट करता है

ये अल्ट्रा लक्ज़री कार महज 4.5 सेकंड में ही 0-100 रफ़्तार पाकर लेती है |