Fइसमें 102 kWh बैटरी पैक मिलता है और 195 kW DC फ़ास्ट चार्जर दिया गया है, इसके फ़ास्ट चार्जिंग पावरफुल होने की वजह से इसकी बैटरी 10-80 प्रतिशत मात्र 34 मिनट में हो जाता है |
Spectre में कंपनी ने LED लाइट, स्प्लिट हैडलैम्प डिज़ाइन इसके साथ ही इल्लुमिनेटेड ग्रिल, स्लॉपीरूफ़लाइन और 23 इंच का वहील मिलता है,इसके पीछे के हिसो को भी बहुत ही अच्छे से डिज़ाइन किया गया है वर्टीकल LED टेललाइट और क्रोम इंसर्ट का इस्तेमाल किया गया है |
इसके इंटीरियर काफी लक्सरी और अत्याधुनिक फीटर्स से लैस है | फुल डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, बड़ी टचस्क्रीन और स्टारलाइट हेडलाइनर दिया गया है जो की देखने में बहुत हु मन मोहक लगता है