अपने लाजवाब फीचर्स के साथ आने वाली TVS Raider 125 अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी दिखने वाली बाइक है | टीवीस मोटर कमपनी अपने कॉम्पिटिटर को मात देने के लिए और बाजार में अपना दबदबा कायम रखने के लिए TVS Raider 125 बाजार में लाया था इसके साथ ही ये बाइक भारत की लोअर सेगमेंट की No. 1 स्पोर्टी बाइक बन गयी है | इसके साथ ही अभी तक TVS Raider 125 की 3,16,130 यूनिट बाजार में बिक चुकी है | TVS Raider 125 Colors ये 5 कलर ऑप्शन में आते है Black Panther, Wicked Black, Blazing Blue, Fiery Yellow, Striking Red.
TVS Raider 125 Mileage
यह एक स्पोर्टी लुक के साथ मिलने वाली एक माइलजेदार बाइक है | इसके साथ आपको काफी अच्छी माइलेज मिल जाती है | TVS Raider 125 Mileage में 67 किलोमीटर पर लीटर तक की शानदार माइलेज मिल जाती है इस मोटरसाइकिल में आपको 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिलती है और इसका कुल वजन 123 किलोग्राम है |इसके साथ ही इसमें इथेनॉल 20 भी मिलता है |
TVS Raider 125 Features
TVS Raider 125 Features के आवस्यक खूबियों में आपको मिलते है USB चार्जिंग पोर्ट जिस के आप अपना मोबाइल चार्ज कर सकते है इसके साथ कलर टीएटी डिस्प्ले मिलता है जो अभी तक इस सेगमेंट की किसी भी बाइक में नहीं है और इसमें एसिडेंटल अलर्ट का भी ऑप्शन दिया गया है इसके साथ ही इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल अलर्ट के साथ-साथ मैसेज अलर्ट और वॉइस असिस्ट अलर्ट के साथ ईमेल नोटिफिकेशन इसके साथ ही आपको इस में नेविगेशन असिस्ट की सुबिधा दी जाती है |
TVS Raider 125 Engine
TVS Raider 125 Engine: में इसका परफॉर्माने काम को करने के लिए इसके 124.8 CC सिंगल सलेंडर फुल स्टॉक एयर कूल और ऑइल कूल इंजन का इस्तेमाल किया गया है | जो की काफी शानदार परफॉरमेंस के साथ बहुत अच्छी माइलेज भी देती है | इसके साथ ही ये मोटरसाइकिल 7500 rpm पर 11.83 का मैक्स पावर और 6000 rpm पर 11.2 nm का टॉर्क जनरेट करती है | इसके साथ ही यह बाइक 5 गेयर बॉक्स के साथ आती है | इसमें आपको किक नहीं दिया गया है
TVS Raider 125 Breaks And Suspension
TVS Raider 125 में सस्पेंशन और ब्रेक को बढ़िया से काम काने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फ्रॉक सस्पेंशन और पीछे की तरफ फाइव स्टेप अडजस्टेबले मोनोशॉक सस्पेंशन को दिया गया है | इसके साथ ही इस में सिंक्रोनाइजे ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है इसके ब्रेकिंग के काम को करने के लिए फ्रंट की ओर 240 mm का disc ब्रेक और पीछे की ओर 130 mm drum मिलता है |
TVS Raider 125 Price
TVS Raider 125 अपने सेगमेंट में स्पोर्टी लुक के साथ आने वाली सब से काम कीमत की मोटरसाइकिल है | इस मोटरसाइकिल की स्टार्टिंग TVS Raider 125 Price 97,054 से सुरु हो कर 1,06,573 एक्स शोरूम है | ये मोटरसाइकिल कुल चार ऑप्शन में आते है |
TVS Raider 125 Competitor
TVS Raider 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में बजाज पल्सर 125, हीरो गलैमर xtec और हौंडा एसपी 125 से होती है |