Rolls Royce Spectre Range, Interior & Price: बाप रे बाप ये बवाल लक्ज़री कार चलेगी मात्र 2.89 रूपये प्रति किलोमीटर, कीमत जान कर हो जाओगे भोचका

अभी के समय में इलेक्ट्रिक कार का परतल्याँ बढ़ता ही जा रहा है सभी कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही है ऐसे में रॉल्स रॉयस ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लांच कर दी है | ऐसे में इसके चाहने वाले Rolls Royce Spectre Range, Interior & Price जाने के लिए बेताब है | रॉल्स रॉयस एक महंगी अल्ट्रा लक्ज़री कार कंपनी है | यहाँ पर Rolls Royce Spectre Range, Interior & Price के बारे में जानकारी नीचे दी गई है

Rolls Royce Spectre

Rolls Royce Spectre Price in India

Rolls Royce Spectre Price in India रॉल्स रॉयस एक महंगी कार निर्माता कंपनी है इसकी सभी कार की प्राइस करोड़ो में होती है रॉल्स रॉयस स्पेक्ट्रे को 7.5 करोड़ की कीमत पर भारतीय बाजार में लॉच किया गया है |

Rolls Royce Spectre Design

Rolls Royce Spectre Design: रॉल्स रॉयस स्पेक्ट्रे में चौरी इल्लुमिनटेड ग्रिल दिया गया है इसके साथ ही स्प्लिट हेडलैंप के साथ अल्ट्रा स्लिम एलइडी डेटाइम रनिंग लाइट एयरो ट्यून्ड स्प्रिट ऑफ एक्स्टसी, बोल्ड शोल्डर लाइन्स और स्लोपिंग रुलाइन इसके साथ ही इस में 23 की एयरो-ट्यून्ड व्हील दिया गया है | रॉल्ड रॉयस में आगे बोरनेट पर एक पारी बानी रहती है जो की इलेक्ट्रिक कंट्रोल है और जब भी गारी ऑन होती है तो पारी बाहर की ओर निकलती जो देखने में काफी सुन्दर लगती है और इसे रोल्स रॉयस को बहुत ही सुन्दर बनती है |

Rolls Royce Spectre Features & Interior

Interior

Rolls Royce Spectre Features & Interior: इसमें फुल फीचर्स लोडेड बड़ी सी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो दिया गया है इसके साथ ही वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और ड्यूल टोन प्रीमियम इंटीरियर, डैशबोर्ड और डोर पर इल्लुमिनटेड पैनल दिया गया है इसके साथ ही कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन दिया गया है जिसे की आप अपना हिसाब से इंटीरियर का लुक बदलबा सकते है रोल्स रॉयस स्पेक्ट्रे 6 कलर ऑप्शन में मिल रहा है |

Rolls Royce Spectre Battery & Range

Rolls Royce Spectre Battery & Range: रोल्स रॉयस स्पेक्ट्रे की बैटरी की बात की जाए तो इस में 102 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है इस बैटरी की रेंज 530 किलोमीटर की है इसके साथ ही 195 kW DC फ़ास्ट चार्जिंग मिलता है जो की इस पॉवरफुल बैटरी को 10-80 प्रतिसत मात्र 30 मिनट में चार्ज कर देती है इसका में दिया गया मोटर 575bhp का पावर और 900Nm का टॉरक्व जनरेट करती है | ये कार 0-100 की स्पीड मात्र 4.5 सेकंड में पाकर लेती है |

Read More: Mercedes Under 30 Lakhs: अब मात्र 30 लाख मे मिल रही है ये लग्शरी कार

Read More: इस कार ने लॉन्च होते ही इंटरनेट पर मचाया बवाल बुक करे सिर्फ 25000 हजार मे !

Read More: इस गाड़ी ने लॉंच होने से पहले इंटरनेट पे मचाया बवाल दे रहे है ये कमाल के फीचर्स

Leave a comment