Hero Xtreme 125r: हीरो ने कर दिया ये धासु बाइक लॉन्च, अब TVS और Honda की खैर नहीं

हीरो अपने मोटर साइकिल में बहुत सरे बदलाव करती रहती है और एक से एक अच्छी बाइक लांच कर रही है हीरो भारतीय बजार में अपना दबदबा बनाये रखने के लिए हीरो ने एक और धासु बाइक Hero Xtreme 125r को लांच कर दिया है, इस बाइक में ऐसे बहुत सरे फीचर्स दिए गये है जो अभी तक किसी भी 125cc सेगंनेट में देखने को नहीं मिलता है |

Hero Xtreme 125r

Hero Xtreme 125r Features

Hero Xtreme 125r में रेजर शार्प स्पोर्टी लुक दिया गया है यह देखने में बिलकुल सुपर स्पोर्ट्स बाइक की तरह लगती है Hero Xtreme 125r में बहुत सरे ऐसे फीचर्स दिये गए है जो अभी तक इस सेगमेंट की किसी भी बाइक में देखने को नहीं मिलता है Hero Xtreme 125r में यूनिक प्रोजेक्टर LED हेड लाइट, LED टर्न इंडिकेटर, LED बैक लाइट, LED डीरल, शार्प फ्यूल टैंक, स्प्लीट सीटऔर डिजिटल मीटर दिए गए है|

Hero Xtreme 125r Engine

Hero Xtreme 125r मे 125 cc सिंगल सलेंडर, एयर कूल इंजन दिया गए है Hero Xtreme 125r का इंजन 8,250 rmp पर 11.39 bhp जनरेट करती है और कंपनी द्वारा बताई गई है Hero xtreme 125r की माइलेज 66 किलोमीटर पर लीटर होगी इसके साथ इसमे पांच स्पीड गियर बुक दिया गया है |

Hero Xtreme 125r

Hero Xtreme 125r Break And Suspension

Hero Xtreme 125r में दो ब्रैकिंग सिस्टम दिया गया है IBS और सिंगल चॅनेल ABS इसके फ्रन्ट ब्रेक मे 276 mm डिस्क ब्रेक और रियर मे ड्रम ब्रेक मिलता है, सस्पेन्शन की बात की जाए तो फ्रिंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में सात स्टेप अडजस्टेबले मोनोशॉक सस्पेन्शन मिलता है जो की इस सेगंनेट के किसी भी बाइक में अभी तक नहीं दिया गया है |

Hero Xtreme 125r Price in India

Hero Xtreme 125r दो बरिएन्ट मे पेस किया गया है IBS वरिएन्ट का प्राइस 95,000 रुपये एक्स शोरूम और सिंगल चनेल ABS वरिएन्ट का प्राइस 99,500 रुपये एक्स शोरूम है | Hero Xtreme 125r 30 फरबारी से शोरूम मे मिलने लगेगा |

Hero Xtreme 125r Compitior

भारतीय बजार मे Hero Xtreme 125r का कम्पटीसन TVS Raider, Honda Sp 125 और Bajaj Pulsar Ns 125 से होगा

Leave a comment