Mercedes Under 30 Lakhs: आज के जमाने मे मर्सिडीज ब्रांड को कौन नहीं जनता है | यह एक जर्मन कार है | जो की अपने लग्शरी और पावरफूल इंजन के लिए जानी जाती है | हर कोई चाहता है की र्मर्सिडीज जैसी लग्शरी कार उनके भी पास हो लेकिन बजट कम होने के वजह से लोग इस महेंगी लग्शरी कार को खरीद नहीं पाते है | तो इस नए साल के शुभ अबसर पर हम आपके लिए एक सुनहेरा अबसर लेकर आए है |आप इस सुनहरा अबसर की सहायेता से मर्सिडीज जैसे लग्शरी और पोरफॉर्मेनसे कार मात्र 30 लाख की कीमत पर अपने घर ले जा सकते है| आप इसके लिए सेकेंड हेंड मर्सिडीज की तरफ जा सकते है| जो की भारतीय सेकंड हेंड बाजार मे काफी बेहतर कंडीशन और कम कीमत पर उपलब्द है
Mercedes Under 30 Lakhs List
2013 मॉडल Mercedes Benz B Class B180 Sports इंजन 1595 CC, Fuel Type petrol, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ यह गाड़ी अब तक मात्र 26,000 किलोमीटर तक दूरी तय कर चुकी है | यह दूसरी मालिक गाड़ी होने वाली है | इसकी कीमत मात्र 13.50 लाख रखी गई है |
2015 मॉडल Mercedes Benz M Class ML 350 CDI इंजन 2987 CC, Fuel Type diesel, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ यह गाड़ी अब तक मात्र 88,000 किलोमीटर तक दूरी तय कर चुकी है | यह पहली मालिक गाड़ी होने वाली है | इसकी कीमत मात्र 20.50 लाख रखी गई है |
2014 मॉडल Mercedes Benz GL Class 350 CDI Blue Efficiency, इंजन 2987 CC, Fuel Type petrol, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ यह गाड़ी अब तक मात्र 53,000 किलोमीटर तक दूरी तय कर चुकी है | यह पहली मालिक गाड़ी होने वाली है | इसकी कीमत मात्र 22.90 लाख रखी गई है |
2015 मॉडल Mercedes Benz E Class E 200 CGI इंजन 1991 CC, Fuel Type petrol, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ यह गाड़ी अब तक मात्र ,000 किलोमीटर तक दूरी तय कर चुकी है | यह पहली मालिक गाड़ी होने वाली है | इसकी कीमत मात्र 22.50 लाख रखी गई है |
ऊपर बताई गई Mercedes Under 30 Lakhs List को cardekho.com पर लिस्ट किया गया है | आप वहाँ पर जाकर इसके बारे में और अधिक जानकारी हासिल कर सकते है | यहाँ तक की उनसे बात कर के आप कीमत भी कम करवा सकते है
Mercedes Price in India
नई Mercedes Benz की कीमत भारतीय बाजार मे 42.80 लाख रुपए से लेकर 3.30 करोड़ तक एक्स शोरूम दिल्ली प्राइस है |